
गणतंत्र दिवस के दिन बाइकों व कारों से निकाली रैली, हूटिंग भी की
दरअसल, गणतंत्र दिवस के दिन जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे है। इसी दौरान एक नहीं सैकड़ों बाइकों व कार से युवकों ने रैली निकाली। इस दौरान युवकों ने नियमों का उल्लघंन भी किया। एक बाइक में तीन लोग सवार दिखे, इसमें किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रहा था। इतना ही नहीं, बाइक में कई युवक खड़े होकर झंडा भी लहराते रहे। बाइकों के पीछे एक कार भी चल रही थी, जिसमें विश्व हिंदू परिषद का झंडा भी लगा हुआ था।
युवकों ने जीटी रोड पर खूब हुड़दंग काटा
बाइकों में सवार होकर युवक कृष्णा नगर गेट में रुक गए। इस दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहन सवार भी रुक गए। हालांकि कुछ देर बाद सभी युवक बाइकों को मोड़कर कृष्णा नगर गेट से शिवकटरा की ओर निकल गए। बाइकों में सवार होकर युवकों ने जीटी रोड पर खूब हुड़दंग काटा।
500 मीटर की दूरी में चकेरी थाना और 200 मीटर दूर कृष्णा नगर चौकी
बाइकों में सवार होकर युवक हुड़दंग करते रहे, जिससे पब्लिक को परेशानी हुई। महज 500 मीटर की दूरी में चकेरी थाना और 200 मीटर दूर कृष्णा नगर चौकी है, बावजूद इसके युवक हुड़दंग करते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।