कानपुर : बुढ़वा मंगल पावन पर्व के पूर्व परिवर्तिनी एकादशी के दिन कानपुर पनकी स्थित कार्यालय में श्री रामजी के परम प्रिय भक्त श्री बालाजी महाराज के समक्ष अखंड रामायण का पाठ शुरू किया गया, आज सुबह 9:00 बजे से शुरू हुए इस अखंड पाठ का समापन बुढ़वा मंगल के दिन होगा, सबसे बड़ी बात यह है कि इस पाठ का आयोजन संगीतमय तरीके से आचार्य पं. पुरुषोत्तम लाल दुबे के साथ मौजूद उनकी टीम के साथ भक्ति में म्यूजिकल रामायण पाठ का आयोजन किया गया, इस दौरान पं. सुमित मिश्रा (राष्ट्रीय अध्यक्ष -अखिल भारत ब्राह्मण महासभा),अजय तिवारी (राष्ट्रीय प्रभारी-अखिल भारत ब्राह्मण महासभा),ललैया शुक्ला (पूर्व प्रधान तुर्कीपुर औरैया) ललित मिश्रा,सोनू पांडे,आर.के. वर्मा (पूर्व-सूबेदार आर्मी),अंशुल श्रीवास्तव आदि काभी संख्या में लोग भक्ति एवं संगीतमय तरीके से आयोजित इस अखंड रामायण कार्यक्रम में सभी लोग बेहद खुश नजर आए, इस मौके पर पं. सुमित मिश्रा ने कहा कि भगवान श्री रामजी को श्री बालाजी महाराज अपना आराध्य मानते हैं, और श्री रामजी तक कोई बात पहुंचाने के लिए श्री बालाजी की आराधना और श्री बालाजी तक कोई बात पहुंचाने के लिए श्री रामजी की आराधना बेहद जरूरी हो जाती है और जब दोनों आराध्या एक ही स्थान पर मिल जाएं, तो फिर हर मनोकामना पूर्ण होती है इसी श्रद्धा भाव के साथ इस आयोजन को 24 घंटे तक जारी रखा जाएगा और कल सुबह बुढ़वा मंगल के आयोजन के साथ यह अखंड रामायण संपन्न होगी और हवन पूजन के बाद, साथ ही भव्य एवं विशाल भंडारे का आयोजन सुबह 11:00 बजे से रात्रि 11:00 तक चलेगा !!
कानपुर पनकी शताब्दी नगर स्थित हिमालय भवन में श्री बालाजी प्रॉपर्टी एवं बिल्डर्स कार्यालय में अखंड रामायण का पाठ भक्ति में डूबे आस्थावान ..
Date:
Share post: