
संगम में स्नान करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।
इंडिया समाचार न्यूज़ कानपुर। कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने महाकुंभ में स्नान के दौरान वाली तस्वीर के साथ अभद्र कमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसके साथ ही आरोपी की तलाश में दबिश शुरू कर दी है। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने खुद वादी बनकर मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, अमार्यादित कमेंट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि आवास विकास नंबर-1 थाना कल्याणपुर में रहने वाले विनय कुमार ने मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की संगम स्नान वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अभद्र टिप्पणी की है।
इसको लेकर लोगों में आक्रोश था, मामले की जानकारी मिलने के बाद कल्याणपुर थाने में तैनात पनकी रोड चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश दुबे की तहरीर पर आरोपी विनय के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी घर से फरार है। एसीपी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
वहीं, दूसरी तरफ मामले की जांच साइबर सेल को भी भेजी गई है। साइबर सेल की मदद से आरोपी के फेसबुक अकाउंट की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही वायरल पोस्ट से संबंधित कई जानकारी भी संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मांगी गई है। इससे कि यह स्पष्ट हो सके कि आरोपी के नाम से कहीं कोई दूसरा व्यक्ति तो अकाउंट नहीं चला रहा है।