
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की सतर्कता से एक यात्री की जान बच गई। स्पेशल ट्रेन संख्या 0132 और 0133 से प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर उतरने के बाद विमल कुमार नाम के यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह वहीं गिर पड़े।

घटना के समय विमल कुमार के साथ उनके बुजुर्ग साथी रविंद्र सिंह मौजूद थे। विमल को सांस लेने में गंभीर दिक्कत हो रही थी। मौके पर तैनात जीआरपी के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विमल को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिसिसिटेशन) दिया। अन्य यात्रियों की मदद से उनकी जान बचाने में सफलता मिली।
जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह भी तुरंत मौके पर पहुंचे और उनकी हौसला अफजाई से पुलिसकर्मियों ने यात्री की जान बचाने में पूरी ताकत लगा दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से एक यात्री की जान बचाने में सफलता मिली, जो रेलवे पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण है।