कॉस्मेटिक व बाइक मरम्मत की दुकान में आग लगने से लाखों का नुक़सान
– रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा इटावा। शहर में लाइनपार फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पचावली रोड पर अड्डा टीला के पास शिवपुरी में बीती रात एक कॉस्मेटिक/होजरी व एक बाइक मरम्मत की दुकान में बीती रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार पचावली रोड पर अड्डा टीला के पास शिवपुरी में मनीष यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव के मकान में नेम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह की निधि कॉस्मेटिक/होजरी के नाम से दुकान है,इसी के बगल में इसरार पुत्र शाहबुद्दीन की बाइक मेकेनिक की दुकान है और इन दोनों दुकानों के बीच पक्की ईंट के बजाय लकड़ी की प्लाईबोर्ड से पार्टीशन (दीवार) बनी थी। लोगों ने आंकलन करते हुए आशंका जताई है कि बीती रात लगभग एक बजे बाइक मेकेनिक वाली दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई,चूंकि बाइक मेकेनिक की दुकान में मरम्मत के लिए तीन बाइकें रखीं हुईं थीं जिनमें थोड़ा-बहुत पेट्रोल भी रहा होगा और मेकेनिक की इसी दुकान में बाइकों से निकलने वाला निष्प्रयोजन मोबिल ऑयल भी रखा था इस कारण आग ने और अधिक विकरालता धारण कर ली जिससे मेकेनिक की दुकान के साथ बीच में लगी प्लाईबोर्ड की रोक को जलाकर आग ने कॉस्मेटिक/होजरी की दुकान को भी चपेट में ले लिया,दुकान मालिक नेम सिंह ने बताया उसका सौन्दर्य प्रसाधन का सामान व होजरी तथा उसमें रखे लगभग 27 हजार रूपये नगदी सहित सब-कुछ जल गया और उधर मरम्मत के लिए अन्दर रखीं तीन बाइकें,बाइक धुलाई वाली प्रेशर मशीन व औजार आदि जल गये।
मौके पर स्थिति को देखकर आग की विकरालता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों दुकानों के अन्दर से बाहर निकल रहीं आग की लपटों को देखकर रात में गश्त के दौरान वहां से गुजर रही पुलिस ने रुककर वहां से फायर ब्रिगेड और दोनों दुकानों के मालिकों के साइन बोर्डों पर लिखे मोबाइल नंबरों पर कॉल करके आग लगने सूचना देने के साथ ही एक दुकान का शटर जब तोड़ा गया तो अन्दर से आग की लपटें इतनी तेजी से निकलीं कि बाहर रोड के किनारे खड़े अशोक के हरे पेड़ भी बुरी तरह झुलस गए।उधर दुकानों के पीछे बने कमरे में रखा बैड, सोफ़ा,टेबल व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।आग की भयावहता का अंदाजा इससे और लगाया जा सकता है कि दुकानों व मकान की दीवारों का प्लास्टर छिटककर नीचे गिर गया और मकान के अन्दर तक के कमरों आदि की दीवारें काली हो गईं। बताया गया कि हापुड़ में सरकारी टीचर के रुप में कार्यरत मकान मालिक भी सूचना पाकर सोमवार को (आज) सुबह यहां पहुंच गए जो आग लगने के कारणों पर दुकानदारों आदि से चर्चा करते देखे गये। चूंकि मकान के अन्दर फिलहाल कोई निवासरत नहीं है।