
कानपुर मेट्रो मुख्यालय में फहराया गया तिरंगा।
कानपुर मेट्रो मुख्यालय में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। गुरुदेव चौराहा स्थित मुख्यालय में परियोजना निदेशक अरविंद मीणा की अध्यक्षता में कानपुर मेट्रो के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में तिरंगे को सलामी दी।
विकसित भारत का लिया संकल्प UPMRC के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस मौके पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ विकसित भारत का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यूपीएमआरसी की प्रदेश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है।
हम मेट्रो सेवा के क्षेत्र में देश के अंदर सबसे ज्यादा शहरों में कार्यरत हैं। दुनिया में किसी भी विकसित देश की आधारशिला वहां के ट्रांसपोर्ट सिस्टम से रखी जाती है।

गणतंत्र दिवस के दौरान ब्लड कैंप किया गया आयोजित।
मोतीझील स्टेशन पर रक्तदान शिविर कानपुर मेट्रो ने विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। संकल्प सेवा समिति, बिग एफएम और आईआईटी कानपुर टेककृति के सहयोग से मोतीझील स्टेशन पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में मेट्रो कर्मचारियों और शहरवासियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान से जुड़े फायदे भी बताए सुबह 11 बजे से आरंभ होकर शाम के 6 बजे तक चले इस शिविर में डोनर्स को आयोजकों की तरफ से प्रशस्ति पत्र और उपहार भी वितरित दिए गए। कानपुर मेट्रो ने भी डोनर्स को यात्रा के दौरान विशेष छूट का लाभ दिया।
ब्लड डोनेशन के लिए आए यात्रियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी किया गया। रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए इसके फायदे भी बताए गए।