कानपुर
आज जाणता राजा कार्यक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में हुई जिसमें कार्यक्रम की संयोजक नीतू सिंह तथा अध्यक्ष उमेश पालीवाल व जाणता राजा नाटक के निर्देशक प्रशांत जी उपस्थित रहे संयोजक नीतू सिंह जी ने बताया पूर्व में 2018 में जाणता राजा महनात्य कानपुर में हो चुका है दोबारा कानपुर शहर में कल 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक होना कल से शुरू होगा कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथि के रूप में गजेंद्र चौहान जी जिन्होंने युधिष्ठिर का किरदार महाभारत में निभाया था डॉक्टर उमेश पालीवाल जी ने बताया कि एक दिन में 9000 लोग इस कार्यक्रम को देखेंगे 150 कलाकार कानपुर के ही है और 150 कलाकार पुणे से है नाटक का उद्देश्य चिकित्सा प्रकल्प के रूप में श्री राम लला आरोग्यधाम हॉस्पिटल का निर्माण करना वह कानपुर के युवाओं को छत्रपति शिवाजी महाराज के चरित्र से परिचय कराना है।
जगनायक प्रधान (ब्यूरो प्रमुख) कानपुर