शीतेंद्र कुमार जहानाबाद। एक कार स्विफ्ट डिजायर जो की जहानाबाद से घाटमपुर होते हुए कानपुर जा रही थी तथा नौबस्ता से घाटमपुर की तरफ जा रहा डमफर कानपुर सागर हाईवे माधव बाग के पास अंतर्गत थाना बिधनू के पास कार चालक पंकज ने ओवरटेक करने का प्रयास किया जिससे कार ट्रक के सामने आ गई और एक्सीडेंट हो गया जिसमें
1. पंकज वर्मा पुत्र छत्रपाल वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी डिगरूआ फतेहपुर थाना फतेहपुर
2.हाशिम पुत्र हबीब निवासी जहानाबाद थाना जहानाबाद उम्र 52 वर्ष
3. अमन पुत्र मोहम्मद हाशिम उम्र 20 वर्ष निवासी जहानाबाद थाना जहानाबाद
4. हबीब पुत्र स्वर्गीय रमजानी निवासी जहानाबाद थाना जहानाबाद उम्र 85 वर्ष
5.हुशनारा पत्नी हाशिम उम्र 45 वर्ष निवासी जहानाबाद थाना जहानाबाद
पांच लोग सवार थे जिसमें सभी लोगों को गंभीर चोटें आई थी सभी को वास्ते इलाज सीएचसी बिधनू लाया गया था जहां पर पंकज वर्मा उपरोक्त , हुशनारा उपरोक्त, हबीब उपरोक्त को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया तथा अमन उपरोक्त हाशिम उपरोक्त को वास्ते इलाज कानपुर नगर हैलेट रेफर कर दिया गया। मृतकों के शव को पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए वास्ते पीएम हैलेट मोर्चरी भेजा जा रहा है। परिजन मौके पर आ गए हैं। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।