इंडिया समाचार न्यूज़ कानपुर। कानपुर के बजरिया थानाक्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों पर एक महिला ने प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाकर पति समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बजरिया निवासिनी महिला के अनुसार उनका निकाह जनवरी 2020 में दिल्ली निवासी युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही पति समेत ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के रुप में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। विरोध करने पर उन्हें मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगे। आरोप है, कि गर्भवती होने पर ससुरालियों ने जबरन उनका गर्भपात करा दिया। वहीं ननदोई अक्सर मौका पाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता।
थाने बुलाया सुनवाई नहीं हुई मगर पति ने दे दिया तीन तलाक पीड़िता ने घटना की शिकायत महिला थाने में की। इस पर पति व ससुरालीजन को अक्टूबर 2024 को महिला थाने बुलाया गया। आरोप है कि थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं जिसके बाद शाम को सभी लोग उनके घर में जबरन घुस आये और गाली गलौज कर मारपीट की।
इसके बाद पति ने सभी के सामने तीन तलाक दे दिया और दूसरी शादी कर लेने की बात कहते हुए चले गए। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर महिला थाने में पति समेत नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।