जगनायक प्रधान कानपुर।मझावन मंडल के कोरियां ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गारंटी गाड़ी पहुंची। इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थियों को ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा ने प्रमाण पत्र वितरित किए और नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यदि योजना के पात्र जनों के कागज सही है, उनकी जानकारी मानक के अनुसार है तो उन्हें योजना का लाभ जरूर मिलेगा। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा ने बताया पहले के समय मे बीच के लोग योजना का लाभ छीन लेते थे किंतु मोदी जी के पारदर्शी नीति के तहत अब लाभार्थी को उसका लाभ सीधे दिया जा रहा है, मोदी सरकार में अब किसानो को उनका पूरा अधिकार मिल रहा है जो कच्चे घरों में थे मोदी जी ने उन्हें पक्का मकान देकर खुशी दी है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष बबलू पासवान, मंडल उपाध्यक्ष कमल कुशवाहा, सोनू सिंह, अनिल गुप्ता प्रधान, अरवेश सोनकर, कृष्णकान्त सविता सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।