मयूर के मालिक के फ्लैट में खुफिया कमरा मिला

Date:

Share post:

कानपुर के नामी मयूर ग्रुप पर दूसरे दिन शुक्रवार को भी आयकर की छापेमारी जारी है। इस दौरान टीम को मयूर ग्रुप के मालिक के फ्लैट में एक खुफिया कमरा मिला है। सूत्रों के मुताबिक, इसमें से 3 करोड़ का सोना और 3 करोड़ का कैश बरामद हुआ है। यही नहीं, अफसरों को करोड़ों की टैक्स चोरी, रियल एस्टेट में काली कमाई खपाने के साक्ष्य मिले हैं।

दरअसल, छापेमारी के दौरान एक अफसर ने शक के आधार पर शीशे पर हाथ लगाया तो कमरे का दरवाजा खुल गया। 150 ऑफिसर्स की टीम मयूर ग्रुप के सिर्फ कानपुर में ही नहीं, देशभर के करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें मुंबई के 3, सूरत के 3, कोलकाता के 3, मध्यप्रदेश के 15 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली 25 से ज्यादा ठिकाने शामिल हैं।
दरअसल, शुक्रवार को आयकर की टीम मयूर ग्रुप के मालिक मनोज गुप्ता के एमराल्ड गार्डन स्थित फ्लैट में टीम जांच कर रही थी। इसी दौरान एक अफसर को कमरे में लगे एक शीशे पर संदेह हुआ। अफसरों ने हाथ लगाया, तो उसमें पुस का बटन दिखा। टच करते ही उसके पीछे लगा खुफिया कमरे का दरवाजा खुल गया। अफसरों ने कमरे की जांच की, तो अंदर कैश के साथ में सोने के सिक्के और बिस्कुट थे। इसके साथ ही जमीनों के दस्तावेज मिले।
बोगस लोन और कंपनियां के सबूत मिले
सूत्रों की माने तो मयूर ग्रुप ने एक ऐसी कंपनी से 25 करोड़ का लोन दिखाया है, जो असलियत में है ही नहीं। रिकॉर्ड्स के मुताबिक, मयूर ग्रुप ने कोलकाता, मुंबई और दिल्ली की सेल कंपनियों से लोन दिखाए हैं। इसके साथ ही कई ऐसी कंपनियों से बोगस परचेज दिखाए हैं, जो वास्तविकता में है ही नहीं।

करोड़ों की कर चोरी, रियल एस्टेट में खपाई काली कमाई
टीम में शामिल एक अफसर ने बताया, ”शुरुआती जांच में कंपनी की करोड़ों रुपए की काली कमाई का सुराग मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी अपना काला पैसा रियल एस्टेट में खपा रही थी। बड़े पैमाने पर अनियमितता मिलने के चलते जांच अभी जारी रहेगी। जांच पूरी होने पर इसका डिटेल जारी करेंगे।”

कंपनी ने फिर से SAFTA एग्रीमेंट का उल्लंघन किया
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को शुरुआती तौर पर ऐसे सबूत मिले है। जिसमें अंदेशा है कि कंपनी कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए एग्रीमेंट का उल्लंघन कर रही थी। आपको बता दें कि दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAFTA) दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) की मुक्त व्यापार व्यवस्था है। SAFTA के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से यह कंपनी माल खरीद रही थी। जांच में सामने आया है कि कंपनी ने एक बार फिर से कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए बड़े पैमाने पर साफ्टा के नियमों का उल्लंघन किया है।

50% LikesVS
50% Dislikes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

डी.बी.एस. कॉलेज में ‘अभिव्यक्ति’ वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखाया अपना सांस्कृतिक प्रतिभा

डी.बी.एस. कॉलेज कानपुर में हर वर्ष की भांति 2025 का 'अभिव्यक्ति' वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम...

सुगम यातायात मुहैया कराने वाले 150 कर्मचारी सम्मानित

उत्कृष्ठ सेवाकार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित इंडिया समाचार न्यूज़ कानपुर। कानपुर श्रमिक समाज कल्याण संघ की...

कानपुर देहात में औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी

कानपुर देहात में औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी की गई। इंडिया समाचार न्यूज़ कानपुर। कानपुर देहात में औद्योगिक इकाइयों द्वारा...

पुरानी पेंशन बहाली की मांग

कानपुर आयुध निर्माणी के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी कानपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इम्प्लाइज यूनियन ने पुरानी पेंशन बहाली और...