
महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान को लेकर रेलवे ने बड़ी तैयारी की है। कानपुर के बाबूपुरवा स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में कुल 81 मेमू रैक तैयार किए गए हैं। इनमें से 71 रैक प्रयागराज भेजे जाएंगे, जबकि 10 रैक कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी के आसपास तैनात रहेंगे।
विशेष बात यह है कि इन रैक की क्षमता को दोगुनी से ढाई गुना तक बढ़ाया गया है। 10-12 कोच वाले रैक को 20 कोच में अपग्रेड किया जा रहा है। केवल कानपुर जोन ही नहीं, बल्कि बंगलूरु, उड़ीसा, गुजरात और गया से भी मेमू रैक मंगवाए गए हैं।
कानपुर सेंट्रल के एसीएम संतोष त्रिपाठी के अनुसार, तीसरे शाही स्नान पर पहले दो स्नानों से अधिक भीड़ जुटने का अनुमान है। इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इन रैक को रिंग रेल के रूप में चलाया जाएगा। स्नान के बाद वापसी के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। विशेष ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं और भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को तत्काल मेमू रैक से रवाना किया जाएगा।