जगनायक प्रधान कानपुर।
राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ कानपुर विभाग के संघ कार्यालय केशव भवन (प्रांतीय कार्यालय) कारवालो नगर ,कानपुर में होलीकोत्सव स्नेह मिलन का हुआ आयोजन।

हर साल की तरह इस साल भी फूलो की होली मनाई गई जिसमे संघ के संघ विचार परिवार के सभी स्वयंसेवक , कार्यकर्ता एवं भाजपा के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी शामिल हुए, फूलो की होली के बीच एक दूसरे को गले लगाकर बोले मतभेद भुलाकर लगाएं गले ।

कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन हुआ साथ ही ठंडाई का भी आयोजन किया गया था , इन सबके बीच जय जय श्री राम की गूंज सुनाई देती रही।

बड़ी संख्या में संघ और भाजपा के पदाधिकारी मोजूद रहे जिसमे राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री राम जी , कानपुर महानगर प्रचारक बैरिस्टर जी , भवानी जी , अमरनाथ जी , अनुपम जी, अनमोल जी प्रचारक यश जी, सांसद प्रत्याशी रमेश अवस्थी , दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह , उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडे ,विधायक सुरेंद्र मैथानी, महंत बालयोगी अरुण चैतन्य पूरी, राजू पोरवाल जी ,अर्पित सिंह राठौर जी, नीतू सिंह जी आदि उपस्थित रहें।