सजेती में शातिर लुटेरे से पुलिस की मुठभेड़

Date:

Share post:

मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर लुटेरा अर्पित प्रजापति। - Dainik Bhaskar

मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर लुटेरा अर्पित प्रजापति।

इंडिया समाचार न्यूज़ कानपुर। कानपुर के सजेती में सोमवार रात पुलिस और शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने शातिर लुटेरे के पैर में गोली मारकर उसे अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में पता चला कि शातिर लुटेरे ने ही अपने गैंग के साथ कुछ दिनों पहले देर रात एक बाइक सवार युवक से बाइक, जेवरात और रुपए लूट लिए थे।

इसका खुलासा करते हुए पुलिस तीन शातिर लुटेरों को पहले जेल भेज चुकी है। अब चौथे लुटेरे को भी मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया। मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

पकड़ा गया बदमाश अर्पित गैंग के साथ देर रात राहगीरों से करता था लूटपाट घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात सजेती थाने की पुलिस ग्राम बाबन के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने उसको दौड़ाकर घेराबंदी का प्रयास किया तो सीधे फायर झोंक दिया।

इसके बाद पुलिस ने शातिर बदमाश के पैर में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया युवक सजेती के हीरामऊ गांव का रहने वाला शातिर लुटेरा अर्पित प्रजापति है।

पड़ताल में सामने आया कि शातिर अर्पित और उसके गैंग ने 13 दिसंबर 2024 को फतेहपुर के जाफरगंज निवासी अभिषेक सिंह को सजेती के रतनपुर गांव में बाइक सवार दो बदमाशाें ने ओवरटेक करके रोका और दो बदमाशों ने तमंचा अड़ाकर सोने की चेन, पर्स, मोबाइल, कैश और बाइक लूटकर भाग निकले थे।

पुलिस ने 16 जनवरी को लूटकांड का खुलासा करते हुए सजेती के कोहरा गांव निवासी शातिर लुटेरे अर्पित सिंह, अज्यौरी सजेती निवासी रवि प्रजापति और टिंकवापुर सजेती निवासी अंश तिवारी को अरेस्ट करके जेल भेजा था। जबकि सजेती के हीरामऊ निवासी लुटेरा अर्पित प्रजापति फरार चल रहा था। पुलिस ने अर्पित सोमवार रात अरेस्ट कर लिया। अब अर्पित को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

50% LikesVS
50% Dislikes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

डी.बी.एस. कॉलेज में ‘अभिव्यक्ति’ वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखाया अपना सांस्कृतिक प्रतिभा

डी.बी.एस. कॉलेज कानपुर में हर वर्ष की भांति 2025 का 'अभिव्यक्ति' वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम...

सुगम यातायात मुहैया कराने वाले 150 कर्मचारी सम्मानित

उत्कृष्ठ सेवाकार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित इंडिया समाचार न्यूज़ कानपुर। कानपुर श्रमिक समाज कल्याण संघ की...

कानपुर देहात में औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी

कानपुर देहात में औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी की गई। इंडिया समाचार न्यूज़ कानपुर। कानपुर देहात में औद्योगिक इकाइयों द्वारा...

पुरानी पेंशन बहाली की मांग

कानपुर आयुध निर्माणी के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी कानपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इम्प्लाइज यूनियन ने पुरानी पेंशन बहाली और...