हर क्रिकेटर के लिए घरेलू प्रतियोगिता जरूरी

Date:

Share post:

पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा। - Dainik Bhaskar

पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा।

इंडिया समाचार न्यूज़ कानपुर। BCCI द्वारा इंटरनेशनल खिलाड़ियों को घरेलू प्रतियोगिता में खेलने के निर्देश को भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा ने सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी जितना घरेलू मैच खेलेगा उसका खेल उतना ही निखरेगा। चेतन शर्मा इन दिनों कानपुर के कमला क्लब में चल रहे केपीएल के ट्रालय में चयनकर्ता के रूप में आए हुए है। बोर्ड के इस फैसले से कई खिलाड़ी नाखुश भी थे हालांकि मजबूरन उन्हें खेलना पड़ रहा है। इसपर चेतन शर्मा ने कहा कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमैंट ने कुछ पैरामीटर निर्धारित किए है, किसको खेलना है, किसको रेस्ट करना हैं, यह वह तय करेगे। तेज गेंदबाजों को रेस्ट की जरूरत है, उनको आराम दिया जाता है। जिनको खेलना है, वह खेल भी रहे हैं।

पिछले समय की बात करे तो पूरा हिन्दुस्तान खेला था। जो-जो खिलाड़ी फिट थे वह सभी खेले थे। जो अनफिट थे उन्हें खिलाने का कोई मतलब भी नहीं, उन्हें एनसीए जाकर अपने को फिट करना पड़ता है। बाकी चयनकर्ता इन सभी पर अपनी बारीकी से नजरें रखते हैं। बाकी नियम सभी के लिए एक समान है, जिसे उन्हें पालन करना होगा।

खुद को साबित करने के लिए छाप छोड़नी जरूरी

आईपीएल और रणजी ट्राफी से टीम चयन की तुलना करने पर उन्होंने कहा कि दोनों ही देश के बड़े टूर्नामेंट हैं। यहां तक पहुंचने के लिए भी प्रत्येक खिलाड़ी जमीनी स्तर से होकर पहुंचता है। आईपीएल में भी खेलने वाले खिलाड़ी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी आदि में अपनी छाप छोड़नी होती है। मैंने पिछले दस वर्षों में केवल वरुण चक्रवर्ती को छोड़कर शायद ही ऐसा कोई खिलाड़ी देखा होगा जो सीधा टीम इंडिया खेल पाया हो।

केपीएल ऐसी लीग हर जिले में जरूरी

कानपुर में होने जा रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की जिला स्तरीय प्रतियोगिओं से टैलेंट उभर कर सामने आता है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि इस प्रतियोगिता के कई खिलाड़ी यूपी टी-20 लीग और आईपीएल तक जाने में सफल होंगे।

50% LikesVS
50% Dislikes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

डी.बी.एस. कॉलेज में ‘अभिव्यक्ति’ वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखाया अपना सांस्कृतिक प्रतिभा

डी.बी.एस. कॉलेज कानपुर में हर वर्ष की भांति 2025 का 'अभिव्यक्ति' वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम...

सुगम यातायात मुहैया कराने वाले 150 कर्मचारी सम्मानित

उत्कृष्ठ सेवाकार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित इंडिया समाचार न्यूज़ कानपुर। कानपुर श्रमिक समाज कल्याण संघ की...

कानपुर देहात में औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी

कानपुर देहात में औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी की गई। इंडिया समाचार न्यूज़ कानपुर। कानपुर देहात में औद्योगिक इकाइयों द्वारा...

पुरानी पेंशन बहाली की मांग

कानपुर आयुध निर्माणी के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी कानपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इम्प्लाइज यूनियन ने पुरानी पेंशन बहाली और...