थाना बर्रा इलाके में स्थित खाली पड़े एक प्लाट पर मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने जानकारी पुलिस को सौंपी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है, कि मानव कंकाल किसने और यहां पर क्यों फेंके। वहीं नरमुंड व कंकाल मिलने के बाद से ही पूरे इलाके मे दहशत का माहौल छाया है।
दामोदर नगर स्थित वैष्णो माता मंदिर के पास खाली पड़े प्लाट में नरमुंड मिलने से सनसनी मच गयी। सूचना के बाद मौके पर बर्रा थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि कल तक प्लाट पर कुछ भी नहीं था लेकिन आज सुबह जब नरमुंड दिखे तो सूचना पुलिस को सौंपी गई। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल की जांच की।
एडीसीपी अमृता सिंह ने बताया कि दामोदर नगर में सेंगर चौराहे के पास एक खाली प्लाट पड़ा हुआ है, जिसमें किसी अराजक तत्व ने बोरे में भरकर मानव कंकाल फेंक दिया है। इलाकाई लोगो से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम जांच में लगी है।
आसपास रहने वाले लोगों में नर कंकाल मिलने के बाद से अलग-अलग तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। कुछ लोग यह भी बात कर रहे हैं कि तंत्र-मंत्र करने के उद्देश्य से नर कंकाल यहीं फेंके गए हैं। फिलहाल फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि नर कंकाल कितने पुराने हैं।
सेंगर चौराहे के पास खाली प्लॉट है, जिसमें कई नरमुंड, हड्डियां आदि बिखरे पड़े हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर खोजबीन की जा रही है। किसने फेंके हैं, कहां से आए हैं आदि की जानकारी जुटाई जा रही है।