UP में Cyber Criminals की अब खैर नहीं, CM योगी ने उठाया ये बड़ा कदम  

Date:

Share post:

INDIA SAMACHAR DESK – राजयसभा चुनाव में जीत पाने के बाद अब CM योगी एक्शन में नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए बुधवार यानी 28 फरवरी को मुख्यमंत्री ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने वर्चुअल तरीके से प्रदेश के 57 जिलों में साइबर थानों का शुभारंभ किया है। इन नए साइबर थानों के उद्घाटन का यह समारोह लखनऊ में आयोजित हुआ था। इस दौरान उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के साइबर सिक्योरिटी को लेकर शासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए हर तरह की सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार तैयार है। बता दें, हाल ही में गृह विभाग ने 57 जिलों में साइबर क्राइम थानों की अधिसूचना जारी कर दी थी।

इन नए साइबर थानों के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “प्रदेश में पहले साइबर क्राइम से पीड़ित व्यक्ति को मंडल स्तरीय साइबर थाने पर जाना पड़ता था। मगर, अब ऐसा नहीं होगा, अब वो अपने करीब के थाने में मौजूद साइबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साथ ही उसकी विवेचना भी उसी जिले के साइबर क्राइम थाने में की जा सकेगी।

CM योगी ने कहा कि जिस तरह मनुष्य में आत्मा नहीं होती तो वह मनुष्य नहीं होता। ठीक ऐसे ही अगर पुलिस हो और उसके पास पुलिस लाइन न हो तो वह कैसे काम करेगी। पिछली सरकारों ने पुलिस विभाग को उसकी आत्मा ही नहीं दी थी। मगर अब हमारी सरकार उन्हें आत्मा देते हुए पुलिस लाइन का निर्माण करवा रही है।

इन परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ:

लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 4 पीएसी वाहिनी, 2 यूपी एसटीएफ, 4 पुलिस लाइन, 21 पुलिस थाना और 33 पुलिस थानों पर मेडिकल कक्ष का भी उद्घाटन किया। साथ ही 3 थाना प्रशासनिक भवन, 6 थाना आवासीय भवन, 3 पुलिस चौकी प्रशासनिक भवन, 54 थानों पर हॉस्टल, बैरक व विवेचना कक्ष, 6 पुलिस लाइन में पुरुष हॉस्टल, 5 एटीएस फील्ड यूनिट कार्यालय का लोकार्पण किया गया। साथ ही 2310 करोड़ रुपए से अधिक के 144 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 3 थानों के प्रशासनिक भवन, 3 थानों के आवासीय भवन, 3 पुलिस चौकी के प्रशासनिक भवन, 34 पुलिस थानों पर हॉस्टल/बैरक/विवेचना कक्ष, 6 पुलिस लाइन में हॉस्टल, 5 एटीएस फील्ड यूनिट कार्यालय के साथ ही 7 अन्य विविध विषयक निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। इसके अलावा 75 जनपदों के 1523 पुलिस थानों में साइबर सेल, 57 जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थाने, 18 मंडल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने, 8 जनपदों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई तथा प्रयागराज और कुशीनगर में पर्यटन थाने का शुभारंभ शामिल है।

अब सभी PSC वाहिनी में मौजूद होंगे ट्रेनिंग सेंटर:

अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2017 तक यूपी के पुलिस में भर्ती होने वाले जवानों के लिए ट्रेनिंग सेंटर की कमी हुआ करती थी। जिसके चलते उनको ट्रेनिंग के लिए वर्षों इंतजार करना पड़ता था तब जाकर कहीं उन्हें तैनाती मिल पाती थी। मगर, हमारी सरकार ने ट्रेनिंग सेंटर की क्षमता को दोगुना किया है। आने वाले समय में हम हर एक PSC वाहिनी में एक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करेंगे, जिससे न सिर्फ हमारी बल्कि अन्य राज्यों की पुलिस भी हमारे यहां ट्रेनिंग के लिए आएगी।

SOURCE – BHARAT SAMACHAR

50% LikesVS
50% Dislikes
India Samachar
India Samacharhttps://indiasamachar.co.in
India Samachar is the online news website that provided news content from Uttar Pradesh and other states throw this website, we are working as a social media platform concept for providing you the content.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

डी.बी.एस. कॉलेज में ‘अभिव्यक्ति’ वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखाया अपना सांस्कृतिक प्रतिभा

डी.बी.एस. कॉलेज कानपुर में हर वर्ष की भांति 2025 का 'अभिव्यक्ति' वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम...

सुगम यातायात मुहैया कराने वाले 150 कर्मचारी सम्मानित

उत्कृष्ठ सेवाकार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित इंडिया समाचार न्यूज़ कानपुर। कानपुर श्रमिक समाज कल्याण संघ की...

कानपुर देहात में औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी

कानपुर देहात में औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी की गई। इंडिया समाचार न्यूज़ कानपुर। कानपुर देहात में औद्योगिक इकाइयों द्वारा...

पुरानी पेंशन बहाली की मांग

कानपुर आयुध निर्माणी के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी कानपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इम्प्लाइज यूनियन ने पुरानी पेंशन बहाली और...