कानपुर। विकास कार्यों की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अफसरों की लापरवाही पर जमकर बरसे. खासतौर पर एनएचएआइ और जलनिगम के अफसरों की कार्यशैली पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई. एनएचएआइ के अफसरों पर तो

Date:

Share post:

एफआइआर कराने के निर्देश ही दे दिए.
मंडलायुक्त कैंप कार्यालय में हुई बैठक में जाजमउ की एक सड़क को लेकर वह काफी नाराज हुए. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वहां पर पिछले कई वर्षों से एक गड्ढा है, जिसके लिए कई बार निर्देशित भी किया जा चुका है, इसके बावजूद एनएचएआइ अफसर लापरवाही बरत रहे हैं. इस पर नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार करें. इसी तरह जाजमउ पुल को लेकर भी एनएचएआइ अफसरों को उन्होंने फटकार लगाई. जल​निगम में प्रोजेक्ट बनाने में देरी से लेकर दुर्दशा पर विधानसभा अध्यक्ष ने जमकर फटकार लगाई. जलनिगम अफसरों की कार्यशैली को लेकर भी उन्होंने सख्त टिप्पणी की. इसी तरह ग्रामीण जल निगम के अफसरों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कहीं भी पानी नहीं मिल रहा है. सरसैयाघाट पुल को लेकर हो रही देरी पर भी महाना का मूड उखड़ा हुआ नजर आया. अफसरों पर सख्त टिप्पणी करते हुए उन्होंने इसको लेकर तेजी दिखाने को कहा. शहर में नाला सफाई की धीमी प्रगति से भी नाराज महाना से तेजी से काम करने को कहा. बैठक में बताया गया कि रिंग रोड के प्रथम चरण का टेंडर हो चुका है, जुलाई तक इसमें काम शुरू हो जाएगा. गोल चौराहा से रामादेवी तक एलीवेटेड रोड का प्रस्ताव बन चुका है. बैठक में करबिगवां ओवरब्रिज, डोमनपुर आदि की प्रगति जानी गई. डिफेंस कॉरीडोर, एयरपोर्ट के नए टर्मिनल समेत कई अन्य कार्यों की प्रगति जानी

50% LikesVS
50% Dislikes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Related articles

पढ़ें पांच दोस्तों की मौत की दांस्ता

विस्तार उरई में सलाघाट हादसे में मरने वाले पांचों मृतक आपस में बहुत अच्छे दोस्त थे। रविवार को महेंद्र...

ध्यक्ष दीपू पांडे ने पटका एवं प्रभु श्री राम की प्रतिमा भेंट कर सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की

भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने लगातार अनवरत अपना घर परिवार छोड़कर...

छह दिन से शवों के अंतिम संस्कार के लिए भटक रहे लोग

भैरवघाट विद्युत शवदाह की मशीनें खराब, छह दिन से शवों के अंतिम संस्कार के लिए भटक रहे लोग कानपुर। नगर...

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में स्थापित लैब का निरीक्षण पहुंचे थे प्रमुख सचिव

https://youtu.be/beJbMvp6BEU?si=4DWZMtjRBLp-eszJ कानपुर। केंद्र से लेकर प्रदेश तक के स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के दावे भले ही...