सीसामऊ विधानसभा का बूथ सम्मेलन  बीएनएस डी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में संपन्न हुआ

Date:

Share post:

जगनायक प्रधान कानपुर॥ भारतीय जनता पार्टी कानपुर लोकसभा के अंतर्गत सीसामऊ विधानसभा का बूथ सम्मेलन  बीएनएस डी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में संपन्न हुआ ॥ मंत्री स्वतंत्र देव की क्लास में पास हुए सभी सीसामऊ विधानसभा के बूथ अध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता देव तुल्य एवं तपस्या से भरा हुआ है भारतीय जनता पार्टी की सबसे मजबूत कड़ी बूथ का कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष ही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दी गई मोदी की गारंटी ही जनता की गारंटी है ॥ एक वृतांत बताते हुए श्री सिंह ने बताया कि एक बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को मुंबई जाना था कि नहीं कारण बस हुआ मुंबई नहीं जा पाए उन्होंने कहा कि मैं अपनी जगह एक युवा को भेज रहा हूं हुआ युवा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी थे जब वह स्टेशन पर उतरे तो उनका कुर्ता फटा हुआ था वहां के कार्यकर्ताओं एवं सम्मेलन के पदाधिकारी ने बताया कि यहां पर बड़े व्यापारी वर्ग का सम्मेलन है कार्यकर्ताओं ने उन्हें ले जाकर सदरी दिला कर कार्यक्रम मे ले गए वापस आते समय वहां के कार्यकर्ताओं ने उन्हें 50 रूपए दिए जो वहा से लौटने के बाद श्री बाजपेई ने दिल्ली कार्यालय मे जमा कर दिए ॥ भारतीय जनता पार्टी में ही सिर्फ संभव है कि बूथ का अध्यक्ष ही राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह मंत्री बन सकता है जिसका उदाहरण देश के गृहमंत्री एवं एक चुटकी बजाकर धारा 370 समाप्त करने वाले अमित भाई शाह हैं ॥ आज 550 वर्षों के बाद जब प्रभु श्री राम अपने भव्य एवं दिव्य ग्रह में विराजमान हुए हैं तो वहां का एक-एक गरीब वहां पर आने वाले आने वाले लोगो से सीधा लाभ पा रहा है ॥ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के तब से ही आज भाजपा दो सीट पाने वाली पार्टी से पूर्ण बहुमत की सरकार और मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में अपना नाम करने वाली सरकार के नाम से विख्यात है अटल जी हमेशा कहते थे अंधेरा छटेगा कमल खिलेगा आज सभी तरफ भारतीय जनता पार्टी का कमल खिल रहा है और हम आप सबकी मेहनत एवं परिश्रम से अबकी बार 400 पर के नारे को भी कृतार्थ करने जा रहे हैं सपा के गुंडे अभी भागे नहीं है वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के डर व भय से छुपे व दुबके हुए है ॥ 2017 से पहले यहां पर 5:00 बजे के बाद महिलाओं एवं लड़कियों को अपनी स्वयं की गाड़ी से भी जाने में सोचना पड़ता था आज योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में कानपुर से अयोध्या तक प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए फोर लेन सड़क भी बनी है और किसी भी माता एवं बहनों को सोचना भी नहीं पड़ रहा है ॥ आप सभी बूथ अध्यक्षों को मैं अपना सर झुका कर प्रणाम करता हूं और आपसे या वचन भी लेता हूं कि आप सभी अपने बूथों के 20 घरों में रोज जाकर कुंडी खटखटा आ कर आएं और भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल खिले इसके लिए भी कार्य करेंगे ॥ मोदी जी की सरकार एवं योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर और आपके यहां कानपुर में ही बाबा आनंदेश्वर धाम परमट में कॉरिडोर और पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में भी भव्य कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है ॥मोदी जी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में लगे सभी मजदूरों के साथ भोजन भी किया है या देश में पहली बार हुआ है ॥ हम सभी अपने बूथ को जिताकर इस सीसामऊ में विधानसभा में लगे कलंक को भी धोने के साथ साथ विधान सभा की जीत हासिल करके कानपुर लोकसभा को भी 5 लाख से ज्यादा मतों से जीतने का कार्य करेंगे ॥ उत्तर जिले के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा में 3600 पन्ना प्रमुख है जिसमे 2300 पन्ना प्रमुख सक्रिय है काम कर रहे है 275 भूत अध्यक्ष वार्ड सचिव एवं बीएलए 2 यहां पर उपस्थित हुए हैं ॥ भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा मजबूत कड़ी बूथ अध्यक्ष है और बूथ की त्रिदेव शक्ति से ही हम यह पूरा चुनाव 5 लाख मतों के पार से जीतने जा रहे हैं हम सभी को चुनाव वाले दिन 80% से ऊपर मतदान अपने पक्ष में करना है और आम जनमानस से भी आग्रह करना है कि वह पहले मतदान फिर जलपान करें सभी घरों पर जाकर संपर्क करने की प्रक्रिया जो चल रही है उसको और तेज गति प्रदान करनी है भारतीय जनता पार्टी ने करोड़ों लोगों को मकान और राम मंदिर का निर्माण दोनों ही दे कर आम जनता का एक-एक वोट जो दिया है उसका कर्ज उतारा है और हम आपसे आगे भी वादा करते हैं कि जो भी भाजपा के संकल्प पत्र यानी मोदी की गारंटी के माध्यम से हमने वादे किए हैं उन्हें पूरा करेंगे ॥

सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल बिश्नोई लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी लोकसभा प्रभारी रामशरण कटियार संयोजक मणिकांत जैन जिला अध्यक्ष दीपू पांडे रामकिशोर साहू अनूप पचौरी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी लोकसभा मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई रीता शास्त्री वीरेंद्र श्रीवास्तव आनंद मिश्रा नवाब सिंह दीपक सिंह भानु प्रताप सिंह गौरव पांडे अभिमन्यु सक्सेना करन यादव आदि लोग उपस्थित रहे ॥

50% LikesVS
50% Dislikes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Related articles

डीएम-एसएसपी ने चुनाव में लगाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों को किया ब्रीफ

इटावा। कल यहां होने वाले लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक...

चुनाव के मद्देनजर इटावा में किया गया रूट डायवर्जन

रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा इटावा 41 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने...

अज्ञात युवती के मिले अधजले शव की जांच-पड़ताल कर रही पुलिस

इटावा।जनपद के थाना भरथना क्षेत्र के अन्तर्गत सैफई-रूरा रोड पर विगत दिवस ग्राम नगला मुलु के सामने रोड...

अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस ने पैदल मार्च करके जनता को कराया सुरक्षा का एहसास

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में शनिवार को जिले के अलग-अलग थाना...